How to Correct Qualification in Family ID
- यदि फॅमिली आईडी मे शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) सही नहीं है या आपकी ज्यादा व कम दर्शाई गई है तो उससे ठीक किया जा सकता है, तो आइए जानते है (Family ID) फॅमिली आईडी मे शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) कैसे ठीक करे
- यदि आपने अपनी फॅमिली आईडी मे दर्शाई गई शिक्षा से उच्च योग्यता ग्रहण कर ली है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपनी Degree व DMC की ओरिजिनल कॉपी उपलोड कर सकते है और उसकी रीक्वेस्ट भेज सकते है
नोट: सिर्फ शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) ठीक करवाने के लिए आपको अपनी डिग्री व डीएमसी की ओरिजिनल कॉपी व फ़ोटो कॉपी लेकर तथा उसके साथ फैमिली आईडी की फोटो कॉपी लेकर फतेहाबाद हेड ऑफिस में दिखाना पड़ेगा