फॅमिली आईडी मे Death Or Alive कैसे ठीक करे

यदि किसी भी सदस्य की किसी कारणवंश मौत हो जाती है तो उसे कैसे फॅमिली आईडी से रिमूव करे।  

  • उसका डेथ सर्टिफिकेट किसी ऑफिसर द्वारा सत्यापित होना चाहिए  
  • उसके बाद उस सर्टिफिकेट को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलोड करवाकर  ऑनलाइन रीक्वेस्ट डाली जाएगी
  • ऑनलाइन रीक्वेस्ट डलवाने के लिए फॅमिली आईडी मे दिया हुआ मोबाईल नंबर आपके पास होना चाहिए 
  • और यदि फैमिली आईडी में किसी सदस्य को गल्ती से Dead दिखा दिया गया है तो उसे भी आप ठीक कर सकते है इसके लिए नागरिक को खूद (कोई प्रूफ लेकर)फतेहाबाद हेड आफिस में दिखाना पड़ेगा

Leave a Reply