Fatehabad

फतेहाबाद (Fatehabad) जिला पूर्व मे हिसार जिले में स्थित था जो हरियाणा के पश्चिमी भाग में स्थित है, यह पूर्व में जींद, दक्षिण में हिसार जिले और राजस्थान राज्य और पश्चिम में सिरसा जिले और उत्तर में पंजाब राज्य से घिरा है। इसकी स्थापना 15 जुलाई 1997 को हुई थी, इसका क्षेत्रफल 2520 वर्ग किलोमीटर है और कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 9,42,011 है। इस शहर की स्थापना फिरोज शाह तुगलक ने की थी, इसका नाम उन्होंने अपने पुत्र फतेह खान के नाम पर रखा था इसका प्राचीन नाम इकदार व उद्यानगरी था। फतेहाबाद(Fatehabad), हरियाणा राज्य के उत्तरी क्षेत्र मे सबसे अधिक उपजाऊ वाला क्षेत्र है।

Fatehabad-The Pink City
Fatehabad- Fatehabad

परिवार पहचान पत्र

परिवार पहचान पत्र राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो न केवल पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सभी कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करेगी, बल्कि इससे हर परिवार को एक अलग परिवार आईडी मिलेगी, जो सरकारी सेवाओं के लिए मान्य होगी

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डाटा तैयार करना है। पीपीपी हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार के  बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है। पूरे भारत मे परिवार पहचान पत्र को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है 

प्रत्येक परिवार को आठ अंकों कि फॅमिली आईडी प्रदान की जाएगी और यह पहचान पत्र संबंधित व्यक्ति के हरियाणा का नागरिक होने का प्रमाण होगा जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं। यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा हरियाणा सरकार द्वारा 24 अगस्त 2021 को हरियाणा परिवार पहचान पत्र विधेयक 2021 विधानसभा मे पारित किया गया

अभी तक 64 लाख परिवारों मे 56 लाख परिवार पंजीकृत हो चुके है बाकी के परिवार पहचान पत्र बनने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा सरकार के अंतर्गत प्रयासरत है  हरियाणा सरकार फैमिली आईडी को  छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी मौजूदा, स्वतंत्र योजनाओं को जोड़ेगी, ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और साथ ही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जा सके और उन्हे हरियाणा सरकार द्वारा कम आमदनी वाले परिवारों को सभी योजनाओ का लाभ दिया जाएगा

अभी तक फतेहाबाद (Fatehabad) जिले मे कुल 263213 फॅमिली आईडी बन चुकी है जिसमे 1009155 कुल सदस्य शामिल है, बाकी के परिवारों की फॅमिली आईडी बनाने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग, फतेहाबाद के अंतर्गत प्रयासरत है 

Zonal Data Issue
आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए
आधार कार्ड व पैन कार्ड
हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र होना चाहिए
मोबाइल नंबर
बीपीएल कार्ड धारको के लिए राशन कार्ड
दिव्यांग का प्रमाण पत्र (जिनका बना हुआ है)
बैंक अकाउंट डीटेल
जाति प्रमाण पत्र
जन्म तिथि संबंधित दस्तावेज